सहरसा, अजय कुमार: दो दिवसीय श्री खाटू श्याम महोत्सव के पहले दिन श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा शनिवार की सुबह श्री खाटू श्याम भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु विशेष परिधान से सुसज्जित होकर हाथो में भगवा झंडे लिए हारे को सहारे एवं बाबा खाटू श्याम की जय के उद्घोष के साथ पूरी। खाटू श्याम महोत्सव के आयोजन कर्ताओ ने बताया कि यह निशान यात्रा श्रीनिवास भीमसरिया स्मृति भवन से शंकर चौक होते हुए श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इसके बाद बड़ी दुर्गा स्थान स्थित श्याम मंदिर परिसर मे यज्ञ हवन आरती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रवि शर्मा के द्वारा गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गजानन सरकार पधारो। कीर्तन की तैयारी मन्नु भाई एंड म्युजिकल ग्रुप दिल्ली के द्वारा संगीत दिया जा रहा है।
मेरी मैया ने सौगात दे दी जागरण की सारी रात दे दी कीर्तन की। रात बाबा आज थारो आनो है। जैसे भजन प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोहा। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में श्री बड़ी दुर्गा स्थान स्थित श्याम मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उमा लहरी, प्रमोद त्रिपाठी, रवि शर्मा एवं श्वेता अग्रवाल के द्वारा बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है।
