सहरसा, अजय कुमार: स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा के मौके पर बच्चों ने अपने अपने हस्तकला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार कर अपनी अंदर की प्रतिभा को दर्शाया। बच्चों ने कागज, कार्ड बोर्ड और कूट का प्रयोग कर लैपटॉप, मोर, घर, श्वशन नली, छाता, विभिन्न प्रकार के कार्टून, पुआल से बना फोटो फ्रेम, इंडिया गेट, कांच से तैयार झूमर, पौधे,फूल, वॉलकेनो, वायु प्रदूषण के विभिन्न कारकों , यूरीनरी सिस्टम, किडनी, लिवर आदि बनाए और शिक्षकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने बच्चों के इस प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ हस्तकला, खेल कूद, पेंटिंग, संगीत आदि में भी बच्चों को रुचि रखना चाहिए l इससे अंदर की प्रतिभा जागृत होती ही है साथ ही बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है l श्रेया, प्रिया, कोमल, अलसबा,आयुष, प्रेम, प्रियांशु, इक्षा, सरगम, देवांश, रोहन राज, ऋषि राज, गुड्डू, विक्रम, जय, क्रिसा, रानी, शांतानु, अनस आलम, एमडी असरफ, सुरभि, सोनाक्षी कृतिका, नमन,आदित्य, शालू, अर्चना, अक्सरा आदि द्वारा किए गए हस्तकला प्रदर्शन को शिक्षकों ने सराहा। विद्यालय द्वारा इन क्रिया कलापों के लिए प्रत्येक विषय में 20 अंक सुरक्षित रखा जाता है।