पूर्णिया : रुपौली प्रखंड के पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर धूमधाम एवं भक्तिभाव से भगवान शिव एवं पार्वती विवाह को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कलश यात्रा निकाली । इस दौरान हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष पीत वस्त्र पहने कलश यात्रा में शामिल हुए ।
इसी के तहत डुमरी गांव में कलश यात्रा निकाली गई । यहां स्थानीय लोग भगवान शंकरजी पार्वतीजी हनुमानजी श्रीरामजी, लक्ष्मणजी आदि की वेशभूषा में दिखाई पड़े । हर गांव हरटोला में शिव चर्चा भी लगातार हो रही है ।
प्रखंड के लालगंज छर्रापट्टी, टिकापट्टी, तेलडीहा, पुरानी नंदगोला, बांकी, रुपौली, बहदुरा, मोहनपुर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव एवं पार्वती के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भक्ति पेश की । इस अवसर पर सभी श्रद्धालु उपस्थित थे ।