टीकापटी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को प्रशाशनिक अमला सैरात की जमीन को अतिक्रमण कर लिये जाने को लेकर बुलडोजर लेकर पहूंचा तथा सभी आदेशित तीनों भवनों को गिराकर आदेश का तामिला किया गया तथा सभी भवनों को जमींदोज किया गया। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड लगी रही ।
इसका नेतृत्व एसडीओ राजीव कुमार कर रहे थे, जबकि उनके साथ प्रषिक्षु आईएएस गौरव कुमार, सीओ षिवानी सुरभि, बीडीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुलिसबल तैनात थे । यह बता दें कि टीकापटी बाजार लगभग 10 एकड में बसा हुआ है, जिसमें बाजार के पूर्वी हिस्से में लगभग 2 एकड 37 डिसमिल जमीन सैरात की है । इन जमीनों पर 54 लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया था ।
जिसमें यहां के जमींदार जयनारायण कौषिक की पत्नी कौषल्या देवी द्वारा हाईकॉर्ट से यहां के सैरात की जमीन को खाली करवाने का आदेश लेने के बाद, लगभग एक दर्जन अतिक्रमणकारियों को सैरात की जमीन से खाली कराया गया था । फिर से यहां के तीन अतिक्रमणकारियों को हटाने का आदेश आया था । इसी आदेश का पालन करने यहां प्रशाशन बुलडोजर लेकर पहूंचा था । देररात तक अतिक्रममुक्त कार्रवाई के बाद सैरात की जमीन को खाली करवाया गया । इस दौरान सभी अधिकारी बाजार में डटे रहे ।
कोट : हाईकॉर्ट के आदेश पर टीकापटी बाजार की सैरात की जमीन पर से तीन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया ।
राजीव कुमार, अनुमंडलाधिकारी, धमदाहा ।
Tiny URL for this post: