अररिया, सोमेश ठाकुर : जिले में कोरोना महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन सभी स्तरों पर कमर कसे हुए है। कोरोना वायरस संक्रमण और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों के बीच अनवरत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आरसेटी निदेशक वीरेंद्र कुमार मांझी के नेतृत्व में आरसेटी प्रशिक्षण भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, आरसेटी निदेशक तथा एलडीएम, डीपीओ समग्र सर्व शिक्षा अभियान, डीपीएम जीविका द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जागरूकता कार्यशाला में आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त जीविका दीदीयों ने भी भाग लिया। इनके द्वारा गुणवत्तापूर्ण मास्क भी तैयार किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से कोरोनावायरस की रोकथाम एवं सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर सुझाव दिए गये साथ ही साथ सभी ने शपथ लिया कि इस जन जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे और जनहित में निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे तथा सरकार के निर्देशों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। लोगों ने यह भी पर्ण लिया कि वे इस संक्रामक महामारी को लेकर आम लोगों को मस्क का उपयोग करने और अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।