सहरसा, अजय कुमार: बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा शुक्रवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रमंडलीय आयुक्त सहरसा के समक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहन पासवान, सचिव जवाहर पासवान, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, मुख्य अतिथि राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जेता जहां उर्फ जीतू सिंह एवं राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। धरना को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व शेष बचे सेवानिवृत्त दफादार चौकीदारो के आश्रितों को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले की दफादार चौकीदार को 33 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसीपी एवं एएसपी का लाभ नहीं मिलने से कर्मियों में दुख एवं आक्रोश व्याप्त है। गोविंद पासवान ने कहा कि मैट्रिक उत्तीर्ण दफादार चौकीदार उनको निम्न वर्गीय लिपिक में पदोन्नति, नन मैट्रिक चौकीदार को दफादार में तथा दफादार को वरीय दफादार में पदोन्नति, चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 में संशोधन कर पुनः जिला पदाधिकारी वेतन भुगतान निलंबन एवं छोटी-छोटी गलतियों का दंड देने का अधिकार उन्हें प्रदान करने की मांग की।
श्री पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो 23 मार्च को गर्दनीबाग पटना में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। धरना को संबोधित करते हुए श्री जवाहर पासवान ने कहा कि डाक ड्यूटी, बैंक डियुटी, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी एवं निजी निवास डियूटी ली जा रही है जबकि सरकार का कई आदेश निर्गत है। इसका शराबबंदी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर चंदन सिंह,अर्जुन कुमार पासवान, रामचंद्र तांती, झमेली पासवान, मोहम्मद साबिर,बलराम पासवान, मुन्ना पासवान, अनमोल पासवान, मोहम्मद शमीम, ओम प्रकाश साह, किशन कन्हैया, पप्पू पासवान, अखिलेश पासवान, शिवकुमार,उमेश शर्मा, बबलू पासवान, धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।