सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित उच्च विद्यालय परिसर के कला भवन में रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो गया। सम्मेलन का उद्घाटन पटना से पहुंचे सुरेंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, अरुण कुमार एवं राजकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पासी समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर समुदाय की तरक्की और उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि समय के साथ ही समाज के प्रतिनिधियों को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना होगा, ताकि युवा पीढ़ी आज के संदर्भ में शिक्षित होकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश में बेशक तरक्की हुई है, लेकिन पासी समाज का ज्यादातर हिस्सा इस तरक्की का भागीदार नहीं बन सका है। जहां तक वे समझते है 2016के बाद राजनीतिक तौर पर इस समाज के उत्थान के लिए प्रयास नहीं किए गए। इसमें शिक्षा के पिछड़ेपन का भी अहम रोल है। पटना से धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि तारी कारोबार का आरोप लगाकर सुशासन बाबू की पुलिस पासी समाज पर कहर ढा रही है। जिससे युवा पीढ़ी उस ऊर्जा के साथ न शिक्षा और न ही तरक्की के कार्यो में अपनी भूमिका निभा पा रही है।
यह जरूरी है कि हम लोग सामाजिक तौर पर सुदृढ़ होने के लिए आने वाली पीढ़ी का संस्कारवान और नीतिगत शिक्षा के साथ उनका मार्ग प्रशस्त करे। पासी समाज सहित अनुसूचित जाति जनजाति अत्यंत पिछड़ा एवं पसमांदा मुसलमानों को शासन में समान भागीदारी को लेकर राजनीतिक पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया का गठन किया गया है।सम्मेलन की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए पासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि मीरा के नाम पर पासी समाज को पुश्तैनी व्यवसाय पर रोक लगाया गया है पासी के नाम सुनने पर एक्साइज पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाता है किसी को 20 से 25000 रुपया लेकर छोड़ा जाता है।राशि नहीं देनेवाले को जेल में बंद किया जाता है। हक की आवाज उठाने पर महिला एवं बच्चों पर भी पुलिस के द्वारा लाठी बरसाई जाती है।मौके पर अरुण कुमार,जय नारायण चौधरी,भोला प्रसाद,जय प्रकाश चौधरी,राणा चौधरी, अशोक चौधरी,मिथिलेश चौधरी,गोपाल चौधरी,पूजा चौधरी,बालकिशोर चौधरी,मनोज चौधरी,गाना चौधरी, गोपाल चौधरी,मनोज चौधरी,सुभाष चौधरी,बिरजू चौधरी आदि सहित महिला एवं पुरुषों ने अधिक संख्या में भाग लिया।