सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख़्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में शनिवार को बिजली के पोल पर से गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति को अनान फानन में परिजन द्वारा इलाज के लिए सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।घटना के संबंध में खजूरी पंचायत के खजूरी गांव के वार्ड संख्या-09 निवासी हरिलाल मुखिया के जख्मी पुत्र सुनील मुखिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि शनिवार को गांव में अचानक आग लग गई थी।
जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था।इसी दौरान वह भी गांव में लगे आग को बुझाने में मदद कर रहा था।आग बुझने के बाद वह बिजली के पोल पर चढ़ कर आग के चपेट में आये तार को काट रहा था।इसी दौरान उसका पैर पोल पर से फिसल कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।डॉ ने बताया कि फिलहाल जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर है।