पूर्णिया: विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंडों में संगठन विस्तार योजना चलाई जा रही है। इसी योजना के तहत रविवार को बेलौरी राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी प्रांगण में विहिप जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विहिप बजरंगदल के संगठन का उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बेलौरी इकाई का पुनर्गठन करते हुए नगर मंत्री आनन्द कुमार ने दायित्वों की घोषणा की। जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख श्री मनोज कुमार साह को बेलौरी इकाई अध्यक्ष, सोनू मिश्रा को मंत्री,सुरज साह को सहमंत्री, नवीन कुमार को संयोजक, गुड्डू साह को सह संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।
रोहित कुमार,सुमन शर्मा,रुपक दास, सोनू दास, संतोष दता, सुमित साह, कृष्णा दास, किशोर कुमार साह को इकाई कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया।ऊं के उच्चारण से दायित्वों की सम्पुष्टि की गई। इस अवसर पर विहिप जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह, जिला प्रचार-प्रसार सह प्रमुख श्री मनोज कुमार साह, नगर मंत्री आनन्द कुमार, नगर उपाध्यक्ष श्री चंदन राज उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: