सहरसा, अजय कुमार: जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर गांव स्थित भागीरथ संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में 10 दिवसीय आवासीय निशुल्क कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन सोमवार को पं० अरुण कुमार झा एवं अन्य पंडितो के द्वारा शिव पार्थिव महादेव एवं पंचोपचार पुजन की विधि विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।उन्होने कहा कि मिथिला में कर्मकांड के अंतर्गत पंचोपचार एवं खोडषो उपचार विधि के माध्यम से पूजा अर्चना की जाती है। वही पंचतत्व एवं पंच देव की उपासना की जाती है। जिसके अंतर्गत मिट्टी से पार्थिव महादेव बनाकर उनका पूजन अर्चन किया जाता है।
जिसका आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोण से समाज के लिए कल्याण कारक है। उन्होंने कहा कि मिथिला में सदैव ही पार्थिव महादेव का पूजन किया जाता है। पंचोपचार पूजा पद्धति में जल फूल फल चंदन नैवेद्य विशेष रुप से अर्पित की जाती है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार झा,अमर नाथ झा, पंडित शिवतोष, प्रो० प्रवीण कुमार झा, पं० ललन कुमार झा, पं० अमरनाथ पाठक, भगवान दत्त ठाकुर, पंकज कुमार झा, विजय कुमार मिश्र, लाल मिश्र सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।