जय किसान जय विज्ञान सप्ताह (23-29 दिसम्बर, 2023) कार्यक्रम का समापन
पूर्णिया: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ डी आर सिंह के निर्देश पर दिनांक 29 दिसम्बर, 2023 को भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ में विकसित भारत अभियान 1947-2047 अंन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा जय किसान जय विज्ञान सप्ताह (23-29 दिसम्बर, 2023) कार्यक्रम का समापन का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार यादव की देख रेख में किया गया, इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजो के कुल 170 से अधिक एन सी सी केडैट एवं अन्य छात्र/छात्राओं की सकृय सहभागिता रही। किसान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भारत के सभी कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि से सम्बन्धित संस्थानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल मनीष वर्मा 35 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 पूर्णियॉ रहें। सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूता कार्यक्रम विकसित भारत एट 2047 हेतू छात्र/छात्राओं को जागरूकत करते हुए पंजीकरण कराया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने किया, उन्होनें अपने संबोधन में बताया कि भारत विश्व का युवा राष्ट्र है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चला कर युवाओं से उनके आइडिया को प्राप्त करना है। राष्ट्र के निर्माण में युवाओ से प्राप्त आइडिया को सामिल करके सरकार आने वाले वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को कृत संकल्प है, इस कार्य हेतु युवाओं की भुमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योकि किसी राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी उसका मानव संसाधन होता है जो भारत के पास प्रचुर मात्रा में है।
जय किसान जय विज्ञान सप्ताह (23-29 दिसम्बर, 2023) कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप खाद्यान का उत्पादन करना कृषि पर प्रतिकुल प्रभाव पर रहा है। लेकिन भारत के कृषि वैज्ञानिको एवं किसानों द्वारा कृषि के विकास में कृषि तकनीकों का प्रयोग करके खाद्यान का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। विकसित भारत एट 2047 बनाने में कृषि के समक्ष है महत्वपूर्ण चुनोतियॉ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल मनीष वर्मा 35 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 पूर्णियॉ ने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए में आप सभी युवाओं से राष्ट्र के निर्माण हेतू साकारात्मक सोच की अपील करता हूॅ। यदि देश सभी युवाओं ने सकारात्मक रूप से योगदान किया तो वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपने को स्थिर कर पायेगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार यादव ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया की यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्देशित है, जिसमें दिनांक 16 दिसम्बर को जागरूकता कार्यक्रम करके 19 दिसम्बर को सभी छात्र/छात्राओं का विकसित भारत एट 2047 पोर्टल पर कुल 176 युवाओ का पंजीकरण कराया गया तथा दिनांक 20 दिसम्बर से लगातार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 23 दिसम्बर को किसान दिवस, 24 दिसम्बर को किसानों का भ्रमण, 25 दिसम्बर को देष के पुर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जय किसान जय विज्ञान सप्ताह (23-29 दिसम्बर, 2023) की शुरूआत, याद किए गए भारत के पाँचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती एवं विकसित भारत अभियान 1947-2047 कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
जिसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वैज्ञानिक विशेषज्ञ के रूप में भाग लेकर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान किया जा रहा है। 35 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 पूर्णियॉ एवं भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियॉ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम में सामिल छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गान, नाट्क,नृत्य, सोलो सांग एवं समुह नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये जिसमे प्रमुख रूप से महाविद्यालय के आरती पटेल, सोनम कुमारी, सलोनी, स्नेहा, प्रिया, रूची, प्रियांषु, आलोक, राहुल, पूर्णियॉ कॉलेज से सिमरन, कसक, रूची, पुनम, शिवानी, पूर्णियॉ महिला कॉलेज से अमृता, निकिता, गुंजन, प्रिती, गुड़िया, निशा, विद्या बिहार स्कुल से हर्षिता, प्राची, वैष्णवी, अननया, आदिती बिनोद, एस0 आर0 दी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल से दिवांशु, स्नेहा, तृप्ति, नवया तथा जिला स्कूल से विकास, ओम, अभिषेक, कृष, सरफरोज आदि ने सफलतापूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डा॰ जनार्दन प्रसाद, डा॰ पंकज कुमार यादव, डा॰ अनिल कुमार, डॉ राधे श्याम, डॉ शंभु नाथ, डॉ विकास कुमार, डॉ पंकज कुमार मंडल, डॉ अल्पना कुमारी, डॉ सफी अफरोज, धनंजय कुमार, मो0 जाकिर हुसैन तथा कर्मचारियों में श्रवण कुमार, नवीन, सुनील, दिलीप एवं चन्द्रमणि के साथ साथ छात्र/छात्राओं में वर्षा, सोनी, अनुषा, गुंजा,नेहा, पियांशु, हिमांशु, नितीन, रौशन, राहुल, आलोक, आदर्श, विवेकाआदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस एक दिवसीय किसान दिवस कार्यक्रम का संचालन छात्र मिलन कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक छात्र हिमांशु सिह द्वारा किया गया।