सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिहार जाति आधारित गणना दूसरे चरण को लेकर प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह ,बीडीओ डॉ. अमित कुमार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।वही मौके पर मौजूद बीडीओ डॉ अमित कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जाति गणना में दूसरे चरण का काम मोबाइल एप व पोर्टल पर होना है। इसके तकनीकी पहलुओं व फॉर्म में भरे जानेवाले 17 बिंदुओं के बारे में गणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।बता दे कि 537 प्रगणक एवं 87 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।जिसको लेकर बारी बारी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।वही सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में जाति गणना के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। दूसरे चरण में गणना 15 अप्रैल से 15 मई के बीच होनी है।
दूसरे चरण में गिनती मोबाइल एप, गणना प्रपत्रों व पोर्टल के माध्यम से होनी है। प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी। फॉर्म में 17 तरह के डिटेल भरने हैं। इनमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, कृषि भूमि, आवासीय भूमि सभी स्रोतों से मासिक आय सहित अन्य डिटेल लिया जायेगा।प्रत्येक प्रगणक व पर्यवेक्षक के मोबाइल में मोबाइल एप डाउनलोड किया जाना है। उन्हें उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग इन किया जाना है। आंकड़ों को पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कर उसे मोबाइल एप से पोर्टल पर मिलान कराया जायेगा। मोबाइल एप पर लोड किये जाने के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया।जानकारी अनुसार ग्यारह अप्रैल तक प्रशिक्षण चलेगा। मौके पर मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार, दिलीप पासवान, मनीषा कुमारी, संजीव कुमार, दिलीप कुमार, बंदना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।