18 एवं 19 आयु वर्ग के छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने में करें सहयोग:-
पूर्णिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा संबंधित दल के प्रतिनिधिगण के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 अंतर्गत फोटो मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित किया गया। • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के तहत विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2024 के तहत घोषित विशेष अभियान दिवस 25 एवं 26 नवंबर 2023 के अतिरिक्त दिनांक- 02 एवं 03 दिसम्बर.2023 को सभी बुथों पर विशेष कैंप लगाने कि तिथि निर्धारित है। जिसकी जानकारी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पूर्णिया जिला को दे दी गयी है। सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के माननीय अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रतिनिधिगण से अनुरोध किया गया कि 18-19 आयु वर्ग के भावी मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज हेतु जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि अधिक से अधिक भावी मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के माननीय अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रतिनिधिगण से अनुरोध किया गया कि निर्वाचक सूची में दर्ज मृत, स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित कर सूची सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सुलभ कराने के लिए अनुरोध किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रतिनिधिगण को जानकारी दी गई कि छठ महापर्व के अवसर पर पूर्णिया जिला के सभी प्रमुख छठ घाटों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के तहत छूटे हुए युवा अर्हता प्राप्त योग्य नागरिकों से निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में माननीय अध्यक्ष एवं सचिव बहुजन समाज पार्टी,आरजेडी,कांग्रेस, एलजेपीआर,आरएलजेपी, सीपीआईएमएल एवं संबंधित राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण तथा गोपनीय प्रभारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
