- अग्रणी एवं विशिष्ट भूमिका में नजर आई
- दुर्गा वाहिनी ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया, लोगों ने दुर्गा वाहिनी की भूमिका को काफी सराहा
पूर्णिया: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर विहिप बजरंगदल दुर्गावाहिनी पूर्णियां के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के मार्गदर्शन एवं रामबाग संयोजक श्री मुकेश कुमार भगत के नेतृत्व में विशाल एवं भव्य रामनवमी शोभायात्रा आकर्षक झांकियों, भगवान राम के विशाल प्रतिमा, राम दरबार,राधा कृष्ण की झांकी,ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे एवं पारम्परिक हथियारों के साथ माथे पर तिलक एवं हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए रामबाग संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकलकर पंचमुखी हनुमान मंदिर, आस्था मंदिर होते आर एन साह चौक पहुंचकर, मधुबनी से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होकर रजनी चौक, लाईन बाजार, खुश्की बाग होते पूर्णियां सिटी पहुंचकर भरत मिलाप के साथ शोभायात्रा समाप्त किया। विहिप बजरंगदल के शोभायात्रा में गुलाब बाग इकाई, खुश्की बाग इकाई, पूर्णियां सिटी इकाई, भूतनाथ मंदिर इकाई के अखाड़ा शामिल थे। जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के कुशल मार्गदर्शन में रामभक्तों की टोली में जबरदस्त उत्साह एवं अनुशासन देखने को मिला। शोभायात्रा में वार्ड 30 के पूर्व पार्षद श्री आशिष पोद्दार, वार्ड 31 पार्षद प्रतिनिधि श्री लालमोहन चौधरी, प्रदीप यादव,मनोज सिंह, अमित मोदी, विनित भदोरिया, गुड्डू पटेल, मृत्युंजय प्रसाद सिंह,निलाभरंजन झा, वैभव सिंह, प्रमोद कुमार, अमित बाबा, अभिनव राज केशरी,लगन पोद्दार,आशिष पोद्दार,राजा रमण, त्रिलोक कुमार,अमित मोदी, मनीष चौधरी,शुभम पोद्दार, हरे कृष्ण यादव, राजेश कुमार भगत, प्रदीप यादव,आगे आगे चलते एवं अनुशासन बनाए रखने का कार्य कर रहे थे। दुर्गा वाहिनी में निर्जना, मधु, चंचल, आरती,अनुष्का, रानी, मनिषा, चंचल, जुली, खुशबु,राज भारती, नेहा, मधु, नेतृत्व कर रही थी, मातृ शक्ति की पूजा देवी, आरती देवी, कुमकुम देवी, सोनी देवी,रींकू देवी, पूजा देवी आगे आगे चल रही थी।
बजरंगदल रामबाग के मुकेश कुमार, चंदन, आनन्द, सोनू, बिट्टू,पूजन,रीषभ, विकास,मानव,शिवम्, अनिकेत,रीजू, संदीप, रीतेश, अविनाश,राजू,रवि,प्रितम,सागर, राहुल, मनीष एवं ब्रजेश शोभायात्रा में विधि व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर रहे। जय श्रीराम के जयघोष से सारा पूर्णियां गुंजायमान एवं भगवा ध्वज से भगवामय हो गया। विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारों को भगवा ध्वज से पाट दिया। सम्पूर्ण पूर्णियावासी ने रामनवमी शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का जोरदार स्वागत किया। अनेक जगहों पर रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। जगह जगह समाजसेवियों, डाक्टरों, धार्मिक एवं सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को शीतल पेय, मिठाई,खीर, खिचड़ी महाप्रसाद, हलवा, पुलाव आदि तरह तरह के व्यंजन खिलाई गई। लोग रामभक्तों के अलौकिक दृश्य को देखने एवं स्वागत के लिए पलक बिछाये सड़क किनारे, छतों पर पूर्व से ही इंतजार कर रहे थे। शोभायात्रा में अनेक तरह के आकर्षक एवं मनमोहन झांकी निकाली गई। सम्पूर्ण पूर्णियां श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान रहा। दुर्गा वाहिनी के बहनों ने माथे पर पागल और हाथ में तलवार लेकर सफेद वस्त्र पहनकर अद्भुत नजारा पेश कर रही थी जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। झांकी में शामिल श्रीराम के विशाल प्रतिमा को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए तत्पर रही। सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राकेश रमन एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सरोज काफी सजग एवं सहयोगात्मक भूमिका में नजर आए। विहिप बजरंगदल पूर्णियां द्वारा निकाली गई शोभायात्रा विशाल, भव्य एवं अभूतपूर्व रहा। कार्यकर्ताओं ने गजब का अनुशासन एवं दूसरे के भावनाओं का आदर किया। सम्पूर्ण पूर्णियावासी ने विहिप बजरंगदल पूर्णियां को इस ऐतिहासिक शोभायात्रा के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।
Related: william slater obituary, texas death row inmates executed, crystal tea room philadelphia wedding cost, fatal motorcycle accident orange county today, homes for sale somerset county, nj, macy gregory heart surgery, the barber surgeons cut hair, practiced bloodletting, piedmont hospital valet parking, chickasaw stimulus check 2022, supercross champions by year, mayim bialik glasses on jeopardy, the backseat lovers when we were friends vinyl, forest river water filter replacement, what turns on a pisces woman, highest humidity ever recorded in us,