सहरसा, अजय कुमार: नोएडा स्टेडियम शीरोज क्लब में विश्व कविता दिवस के अवसर पर तेजाब पीड़ित लड़कियों को समर्पित एक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन एक्टिव एन जी ओ मदर हुड, मानस वेल्थ एवं माय लिटल ग्रीन्स द्वारा अयोजित किया गया। इस अयोजन में सहरसा जिला के मझोल ग्राम बरहशेर पंचायत, अंचल सत्तर कटैया के निवासी हरिशंकर तिवारी को एक सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा उत्कृष्ठ कवि एवं गायक के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका एकता सहगल ने इनको सम्मनित करने बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वास्तविक समाज सेवियों को सम्मानित करके हम और हमारी संस्था अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं। लोग जनप्रतिनिधि को बिना कुछ किए ही जो सम्मान देते है।उसका नतीजा है विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का उत्तपन होना। इला पचौरी ने हरि शंकर तिवारी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य जिसमें कैंसर रोगियों की सेवा प्रमुख है।
इतना ही नहीं अपन क्षेत्र वासियों के स्वास्थ सुरक्षा हेतु एम्स निर्माण का मांग प्रमुख है।तेज़ाब पीड़ितों बच्चियों के लिए जो कविता और गीत इनके साथ साथ अन्य कवियों ने जो प्रस्तुत किए उसकी जितनी प्रशंसा किया जाय कम होगी। पूजा दीक्षित ने श्री तिवारी के प्रस्तुति के साथ साथ एकता सहगल और इला पचौरी को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मोनिका गोयल दीवान ने कहा की श्री तिवारी के गीत और कविता शिरोज क्लब के बच्चियों को मोरली बहुत सपोर्ट किया है।जिससे इनका जोश हाई है। हम और हमारी संस्था ऐसी ही ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले और उनके लिए लिखने एवं बोलने वालों का सम्मान करती है। उन्होने लड़कियों से आस्तीन में छुपे नागों से स्वयं को सावधान रखने को कहा।
