पूर्णिया : एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार को रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए ।इस शोभा यात्रा की शुरुआत मधुबनी दुर्गा स्थान से हुई ।श्री कुशवाहा मधुबनी में इस शोभा यात्रा में शरीक हुए और जुलूस के साथ पैदल सिपाही टोला, डॉलर हाउस चौक,व्यवहार न्यायालय,आर एन शाह चौक, भट्टा बाजार, रजनी चौक होते हुए लाइन बाजार तक गए। उनके साथ बिहार सरकार की केबिनेट मंत्री लेशी सिंह भी मौजूद रही।
निवर्तमान सांसद श्री कुशवाहा का रास्ते मे डॉलर हाउस चौक,आर एन साह चौक,रजनी चौक ,लाइन बाज़ार शिव मंदिर पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस शोभा यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए। यात्रा में शामिल रामभक्तों से मिलकर श्री कुशवाहा ने उन्हें बधाई दी। जुलूस में शामिल लोगों के आग्रह पर श्री कुशवाहा ने घुड़सवारी कर जुलूस का नेतृत्व किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि भगवान श्री राम जगत के उद्धारक हैं, विघ्नहर्ता हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जिन्होंने हमेशा सत्य और धर्म के राह पर चलना सिखाया।कहा कि एक राजा , पुत्र ,भाई और पति के रूप में वे हमेशा आमजनों के आदर्श रहेंगे। इस मौके पर जेडीयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, मृगेंद्रदेव, संजय राय, विनोद यादव,प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव,भोला कुशवाहा, सुशांत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।