पूर्णिया: विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार के दिशानिर्देशों पर जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, अमौर ,शाखा का काउन्टर वित्तीय साक्षरता केंद्र भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया का काउन्टर सेवानिवृत्त (मुख्य प्रबंधक) अजय कांत झा के सहयोग से आमगाछी और बंगला मेहदीपूर पंचायत जो अमौर प्रखंड पूर्णिया जिला मे कैम्प कर बैंकिंग की सभी जानकारियां जैसे प्रधान मंत्री जन धन खाता, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पर बिस्तार पूर्वक जानकारी पंचायत वासियों को दिया गया।
घर घर केसीसी योजना के बारे मे भी जानकारी दिया गया. अन्य ऋण योजनाओं प्रधान मंत्री स्वनिधि, मुद्रा योजना, पर भी जानकारी दिया गया. डिजिटल जागरुकता पर भी बताया गया. tollfree नंबर 1930 साइबर क्राइम की जानकारी दिया गया। श्री मिथिलेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया ने जानकारी दिया कि भारत सरकार की सभी योजनाओं जो वित्तीयसमावेशन से सशक्तिकरण की जानकारी दी।