सहरसा, अजय कुमार: व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को नव निर्मित टेन कोर्ट का उद्घाटन न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट सह निरीक्षी न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला जज आलोक राज के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रवि रंजन, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायलय, विधिवेत्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार झा, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित विभिन्न न्यायाधीश एवं डीएम आनंद शर्मा व एसपी लिपी सिंह भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के उपरान्त निरिक्षी न्यायमूर्ति के द्वारा टेन कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के स्वागत गाण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर न्यायमुर्ति ने विभिन्न न्यायालय का निरीक्षण भी किया। इस नवनिर्मित नये भवन में 12 न्यायालय एवं उनसे संबंधित कार्यालयों का बदलाव किया गया है। इस नये टेन कोर्ट भवन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का न्यायालय एवं कार्यालय आज से आरंभ हो गया।
अवर न्यायाधीश प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के न्यायालय एवं कार्यालय, अवर न्यायाधीश तृतीय सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, द्वितीय के न्यायालय एवं कार्यालय, अवर न्यायाधीश, चतुर्थ सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, तृतीय के न्यायालय एवं कार्यालय, अवर न्यायाधीश पंचम सह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चतुर्थ के न्यायालय के साथ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधकारी नीरज कुमार पंडेय का कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार का न्यायालय एवं कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शैला शुक्ला का न्यायालय एवं कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शिव श्रुतिका का न्यायालय एवं कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गौतम कुमार का न्यायालय एवं कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी का न्यायालय एवं कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह का न्यायालय एवं कार्यालय आज से विधिवत इस नये भवन में आरंभ हो गया। इस मौके पर सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखा।