पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: सरसी थाना परिसर में रविवार संध्या आगामी पर्व रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में स्थानीय पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि हिंदू धर्मावलंबियों का पर्व रामनवमी पूर्ण आस्था एवं विश्वास के साथ शांतिपूर्वक मनाएं तथा किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद ना फैलाएं। इसे लेकर उन्होंने निर्देश भी जारी करते हुए बताया कि धार्मिक जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा कोई व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया तो उस पर न्यायसम्मत कार्रवाई होगी।
पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर उन्होंने बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपील की। थाना परिसर में आयोजित बैठक में पीएसआई राहुल कुमार सिंह, समाजसेवी राज किशोर सिंह, चंपावती पंचायत मुखिया संजय झा, महादेवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पीयूष कुमार उर्फ लड्डू साह, सरपंच प्रतिनिधि विपिन कुमार साह, पारसमनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोoकुतुबुद्दीन मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया अजय चौहान, जियनगंज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।