सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के तहत गुरुवार को कोपा पंचायत मे वार्ड संख्या 9 टोलाबासा में सदस्य के एक पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिसमें कुल 647 मतदाताओं में 64:45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।मतदान सम्पन्न होने के बाद वज्र गृह बनाए गए पुराने प्रखंड कार्यालय में कड़ी सुरक्षा में ईवीएम जमा करा दिया गया।
बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि 212 पुरुष तथा 205 महिलाओं ने मतदान किया।वार्ड सदस्य के एक पद के लिए क्रमशः दो प्रत्याशियों में अनिरुद्ध साह तथा पिंटू कुमार का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।बताते चलें कि पड़डिया,बड़गांव ,विराटपुर व काशनगर में पंच पद के एक एक रिक्त पदों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हो गया है।जबकि बरैठ पंचायत के वार्ड नं 9 में पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किएं जाने से वो सीट रिक्त ही रह गया।