पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूरे प्रखंड के लोगों ने बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री जी की जयंती बडे धूमधाम से मनायी गई। सभी पंचायतों में इस अवसर पर आमसभा का आयोजन कर योजनाओं का भी चयन किया गया। सभी पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारंभ सफाई अभियान चलाने के बाद बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के तैल-चित्र एवं प्रतिमा पर फूलमाला चाढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुखिया शांति देवी, मुखिया पवित्री देवी, मुखिया अमीन रविदास, मुखिया सुलोचना देवी, मुखिया प्रीया कुमारी, मुखिया आरती देवी, मुखिया फाख्ता बेगम, मुखिया जानकी देवी, मुखिया शीला भारती, मुखिया कैलाश जायसवाल, मुखिया पंकज कुमार यादव आदि मुखिया ने अपने-अपने पंचायतों में बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री की जयंती पर समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा आमसभा का आयोजन कर पंचायत में योजनओं को चलाने को लेकर योजनाओं का चयन किया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में आमलोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: