पूर्णिया : एकओर जहां लोगों में मोहनपुर एवं अकबरपुर ओपी को थाना का दर्जा मिलने एवं इसके उदघाटन से लोगों में जहां काफी खुशियां व्याप्त है, वहीं अब सेंटर जगह में स्थित रूपौली थाना में सर्किल इंस्पेक्टर का पद सृजन की मांग उठ गई है ।
धमदाहा का क्षेत्र काफी बडा होने के कारण तथा मात्र एक ही पद सर्किल इंस्पेक्टर का एक ही पद होने के कारण लोगों ने पद सृजन की आवाज उठाई । यह मांग लोगों ने तब उठाई, जब मोहनपुर थाना का उदघाटन करने एसडीपीओ संदीप गोल्डी मोहनपुर थाना पहूंचे थे ।
उदघाटन के दौरान एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज उपर तक पहूंचा देंगे । मोहनपुर ओपी को थाना का दर्जा मिलने के बाद इसका उदघाटन एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने किया था ।
यह बता दें कि मोहनपुर ओपी का निर्माण 107 वर्ष पहले हुआ था, तब से यह ओपी थाना बनने के इंतजार में था, जबकि इस ओपी को एक एकड 21 डिसमिल जमीन है ।एसडीपीओ ने थाना का उदधाटन केक काटकर एवं फीता काटकर किया था ।
सभी लोगों को मिठाईयां एवं केक बांटकर खुशियां बांटी गई थी । इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी थी । उदघाटन के बाद एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने आमजनों के साथ बैठक की थी तथा उन्होंने मौके पर कहा था कि अब मोहनपुर थाना अपने सभी कार्य करने के लिए स्वतंत्र हो गया है, अब यहां वह सभी कार्य होंगे, जो अन्य थाना में हुआ करते हैं ।
इस बैठक में सभी लोगों ने एकस्वर में एसडीपीओ से मांग की थी कि धमदाहा अनुमंडल में मात्र एक पद सर्किल इंस्पेक्टर का है, जिससे एक सर्किल इंस्पेक्टर के लिए सभी जगहों पर समय से जाना संभव प्रतीत नहीं होता होगा । क्योंकि धमदाहा अनुमंडल में कई थाने हैं तथा बहुत बडा एरिया है ।
अकेले यहां से धमदाहा की दूरी लगभग चालीस किलोमीटर है । अगर रूपौली थाना को सर्किल इंस्पेक्टर का पद सृजित होता है, तब रूपौली के एकदम से सेंटर जगह होने से एक तो सुरक्षा तथा काफी सहुलियत मिलेंगी । रूपौली सर्किल से भवानीपुर, अकबरपुर, बलिया, मोहनपुर एवं टीकापटी थाना को सीधा जोडा जा सकता है । उन्होंने एसडीपीओ से अपील की कि वे उनकी बातों को उपर तक पहूंचाए ताकि यह सुविधा मिल सके ।
इस अवसर पर रूपौली थानाध्यक्ष मो अमजद अली, मोहनपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया षीला भारती, जिप सदस्य रीता देवी, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष पंकज यादव, सांसद सहयोगी संजय कुमार बबलु, पूर्व मुखिया विवेकानंद शर्मा, सरपंच दिनेष शर्मा, पूर्व मुखिया अंबिका पासवान, शिक्षाविद निर्मल सिंह, पूर्व मुखिया संजय मंडल, अमर कुमार मंडल, मुकेष कुमार, हरेकृष्ण यादव सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: