पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव स्थित सतसंग मंदिर के पास शनिवार को मकान के सेंटरिंग के लिए सामान ले जा रहा एक पीकप वैन अचानक पलट गया, जिससे चालक-सह चालक जख्मी हो गए। तत्काल ग्रामीणों ने गाडी में फंसे चालक-सह चालक को बाहर निकाला तथा स्थानीय चिकित्सकों से उनका इलाज करवाया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि टीकापट्टी गांव के सुमन कुमार के यहां से गोडियर गांव में किसी के यहां मकान बनाने के लिए सेंटरिंग का सामान पीकप वैन से जा रहा था, अचानक गांव के सतसंग मंदिर के पास चालक को निंद आ गयी, जिससे वैन पलट गया।
यह तो संयोग था कि वहां कोई नहीं था, अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। पीकप के पलटते ही ग्रामीण दौडे तथा चालक एवं सह चालक को वैन से निकाला। दोंनों मामूली रूप से घायल थे। दोनों को तत्काल स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज करवाया गया, वे खतरे से बाहर हैं।
Tiny URL for this post: