पूर्णिया : पूर्णिया में अंग्रेज के जमाने के बने 150 साल पुराने मौसम विभाग के जर्जर कार्यालय में कल अचानक एक जहरीला दुर्लभ सांप रसैल वाईपर घुस गया। मौसम वैज्ञानिक एस के सुमन और आलोक कुमार भारती की माने तो सांप उनके कुर्सी के नीचे आकर पैर पर डसने का कोशिश किया। लेकिन जूता पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। जैसी हो उसने सांप को देखा वे लोग ऑफिस से बाहर निकल गये और आसपास के लोगों को आवाज दी। आसपास के लोग वहां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला। एसके सुमन ने कहा कि मौसम विभाग का कार्यालय काफी जर्जर है। आसपास में जंगल है जिस कारण यहां अक्सर सांप आता है। आज तो उन लोगों की जान ही बच गई। दरअसल रसैल वाईपर काफी जहरीला सांप होता है। और यह सांप दुर्लभ भी माना जाता है।