21 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने नकटापार गांव के जेसीबी चालक को गोली मारकर छीन ली थी बाइक
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: 21 नवंबर 2022 को टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कांपघाट के पास नकटापार गांव के जेसीबी चालक को गोली मारकर बाइक छिननेवाले गिरोह का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है, जबकि आजभी अपराधियों की गोली से घायल जेसीबी चालक घटना के चार महीने बीत जाने के बाद भी जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है। यह बता दें कि 13 नवंबर को प्रतिदिन की तरह अपने घर अकबरपुर ओपी के नकटापर से जेसीबी चलाने को लेकर चालक जवाहर मिस्त्री समेली जा रहा था। वह सुबह लगभग 8.30 बजे जैसे ही टीकापट्टी, रूपौली, मोहनपुर ओपी सीमा पर पहूंचा, वैसे ही वहां एक बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने उसे आगे से घेर लिया तथा उसकी बाइक छिनने लगे। उसने जैसे ही उसका विरोध किया, अपराधियों ने उसपर गोलियां बरसा दी थी। पहली गोली तो वह किसी प्रकार बचा लिया, परंतु दूसरी गोली उसके पंजरा में जा घुसी थी तथा दूसरी ओर जाकर अटक गयी थी, जिसे तत्काल रेफरल अस्पताल में निकाल दिया गया था।
अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस को अंदाजा नहीं मिल पाया है कि कहां के गिरोह सक्रिय हैं। आज चार माह से ज्यादा होने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफत से बाहर हैं। इधर चालक जवाहर षर्मा काफी परेशानी में है। गरीबी से जूझ रहे चालक आज चार माह बीत जाने के बाद भी वह जीवन-माह से संघर्ष कर रहा है। आजभी वह आशा देख रहा है कि कब पुलिस उसपर गोलियां चलानेवाले गिरोह को पकडे एवं उसकी बाइक को भी बरामद करे। देखें अपराधी कबतक पुलिस को चकमा देते हुए अपराध को अंजाम तक पहूंचाते रहते हैं। वही इस सम्बन्ध में टिकापट्टी थानाघ्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया की अपराधियों की टोह में लगातार पुलिस सभी तरह से उपाय में जूटी हुई है, कुछ इनपुट मिले हैं, बहुत जल्द अपराधी शिकंजे में होंगे।