पूर्णिया: पूर्णिया जिला के बायसी थाना में पदस्थापित तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक प्रोमे मरांडी को निगरानी टीम के गठित धावा दल के द्वारा दिनांक-17-06-2022 को 35000 रिश्वत लेते हुए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के पश्चिमी गेट नंबर 3 के सामने चाय नाश्ता की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश निगरानी भागलपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा अपचारी प्रोमे मरांडी के विरुद्ध पूर्णिया जिला विभागीय जांच कार्यवाही संचालित किया गया। विभागीय जांच संचालन उपरांत उपरोक्त आरोप में प्रोमो मरांडी को दोषी पाया गया तथा पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र पूर्णिया के द्वारा तत्काल प्रभाव से दिनांक- 10-01-2024 को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
Tiny URL for this post: