पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सभी थानों की पुलिस ने सोमवार को गुमशुदगी से संबंधित किसी भी मामले में शिथिलता नहीं बरतने को लेकर शपथ ली। यह बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में दो थाना एवं दो आउट पोस्ट हैं, जिसमें रूपौली, टीकापट्टी थाना एवं मोहनपुर, अकबरपुर आउट पोस्ट हैं। इसी के तहत सोमवार को रूपौली थाना पुलिस ने थाना परिसर में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया तथा शपथ ली। थानाध्यक्ष महादेव कामत समेत पुलिस कर्मियों ने शपथ के दौरान गुमशुदगी से संबंधित किसी भी मामले में कोताही नहीं बरतने की शपथ ली।
थाना में आए या फिर दर्ज किये गए गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेने, किसी नाबालिग की गुमशुदगी या लापता मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता देने, मामला दर्ज कराने आए लोगों से संवेदनशीलता बरतने, गुमशुदगी की सूचना तुरंत पोर्टल पर अपडेट करने, त्वरित निष्पादन करने, किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने, संबंधित संस्था यथा बाल कल्याण समिति किशोर न्याय परिषद से साझा करने एवं इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने की शपथ ली।