पूर्णिया: पुरैनियां जिला संतमत सत्संग का 66 वां जिला वार्षिक अधिवेशन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। अधिवेशन समिति के सचिव श्री विरेन्द्र कुमार साह ने बताया कि 20 एवं 21 फरवरी को कृषि फार्म खुश्कीबाग के मैदान में अधिवेशन को लेकर विशाल पंडाल,मंच, शौचालय, चापानल,गेट,तोरणद्वार युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सदस्य श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि 20 फरवरी को शुरू होने वाले अधिवेशन को भव्य और विशाल रुप देने के लिए आयोजन समिति के श्री राजेन्द्र भगत, विरेन्द्र कुमार साह, शिवनन्दन शर्मा, पंकज भगत, विभूति साह, गौरव कुमार, शंभू साह, शैलेन्द्र चौरसिया, भोला शर्मा, विकास कुमार, संजय पोद्दार, रीतेश जयसवाल,एक सप्ताह से अथक प्रयास कर रहे हैं। प्रचार प्रसार सम्पूर्ण जिले में किया जा रहा है। अधिवेशन में संतमत के प्रधान आचार्य महर्षि चतुरानन्द जी महाराज एवं अनेक वरिष्ठ साधु संतों का आगमन होगा। दो दिनों तक ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। जिसमें 20 से 30 हजार सत्संगियों के भाग लेने की संभावना है।
संतों का निवास पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग में बनाया गया है। अधिवेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह गुलाबबाग एवं सम्पूर्ण पूर्णिया में देखा जा रहा है। आयोजन समिति सत्संगियों के आने जाने, रहने, भोजन, स्नान,शौच, पेयजल ,की समुचित व्यापक व्यवस्था कर रही है। यह सत्संग अपने आप में अभूतपूर्व होगा। अखिल भारतीय साधु समाज के अध्यक्ष एवं जिला समिति अध्यक्ष पूज्य रामलाल ब्रह्मचारी जी महाराज के मार्गदर्शन में सारी तैयारियां को मूर्त रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति सत्संगियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस दो दिवसीय सत्संग में भाग लेकर लेने संतों के प्रवचन, दर्शन, और आशीर्वचन से लाभ उठावें।
Tiny URL for this post: