सहरसा, अजय कुमार: सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में रविवार को स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य कक्ष में प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे वर्ग व्यवस्था सुचारू रूप से चलने तथा नियमित छात्रों को क्लास करने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों को निर्देश दिया। प्रधानाचार्य श्री सिंह बताया जिस छात्र की उपस्थिति 75% से कम होगी। उन्हें फॉर्म भरने के लिए नहीं दिया जाएगा।
छात्रों को किसी तरह की असुविधा ना हो यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी। बैठक में डॉ मेजर पीके सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह,प्रो शांता सिंह, डॉ कुमारी सीमा, प्रो चैत्र गोपाल झा, प्रो विनोद कुमार सिंह, प्रो मिथिलेश कुमार झा, प्रो राम नारायण साहू, प्रो अशोक पांडे, प्रो अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शैलेंद्र कुमार , रत्नेश झा,उदय कुमार ओम प्रकाश पंडित सहित अन्य मौजूद थे।