पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं द्वारा गेरुआ वस्त्र धारण कर सरसी चौक स्थित सुमिरन बाबा स्थान से प्रभु श्री राम की मूर्ति के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए स्थानीय बाजार होते हुए बस्ती स्थित नवटोलिया हनुमान मंदिर तक गया वहां से लौटकर सरसी स्थित दुर्गा मंदिर गोढ़ी टोल होते हुए पुन: बजरंगबली मंदिर लौटा गया। तथा मंदिर के बगल में स्थित पोखर में मूर्ति का विसर्जन किया।
इधर पारसमणि ,चंपावती, चिकनी डुमरिया, महादेवपुर कचहरी बलुवा, पंचायतों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिन्हें देखने राम भक्त श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर जय श्रीराम के नारे लगाए। शोभा यात्रा के दौरान सरसी थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी के नेतृत्व में पुलिसवल विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मुस्तैद दिखी।
