पूर्णिया: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नगर पंचायत बैसी और नगर पंचायत अमौर में भारतीय स्टेट बैंक साथ ही वित्तीय साक्षरता केंद्र ने अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, पूर्णिया के कुशल नेतृत्व मे विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे पूर्णिया जिला के सभी क्षेत्रों मे सभी बैंकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण योजनाओं के बारे मे बिस्तार पूर्वक भारत सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारियां काउन्टर लगाकर दिया दिया जा रहा है।
कैम्प मे सभी बिंदुओं पर चर्चा किया किया जा रहा है। साथ ही र्पचा handbills वितरित किया जा रहा है। बैंकों की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक मुख्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार और मुख्य प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की टीम दे रही है, जिनका साथ अजय कांत झा, मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) वित्तीय साक्षरता केंद्र भारतीय स्टेट बैंक भी प्रदान कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक बैसी के शाखा प्रबंधक ने भी प्रधान मंत्री जन धन खाता, जन सुरक्षा योजना, मुद्रा, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना अन्य सभी योजनाओं की जानकारी दी।
Tiny URL for this post: