पूर्णिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की वर्ष 2008 के बाद से अब तक यानि 16 वर्षों तक बिहार लाइब्रेरियन की बहाली नहीं होना दुर्भाग्य है, एक तरफ सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात करती है और दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार लाइब्रेरी की दशा जर्जर हो गई है, किताबें धूल फांक रही है,किताबों को रात-दिन दीमक चाट रही है और सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर दावा पेश करती है। लाखों विद्यार्थी लाइब्रेरियन के विभिन्न कोर्स कर लाइब्रेरियन बनने के इंतजार में बैठे हैं, सरकार कान में तेल डालकर सो गई है। मिडिल स्कूलों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों,पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों, पैरामेडिकल कॉलेजों ,उच्चतर माध्यमिक स्कूलों, जिला पुस्कालयों, प्रखंड पुस्तकालयों, आदि शैक्षणिक पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन के हजारों पद ख़ाली पड़े हैं। शिक्षकों की भर्ती चरणबद्ध तरीके से बार- बार किया जा रहा है किंतु लाइब्रेरियन कोर्स करने वाले छात्रों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है,छात्रों को सरकार धोखा दे रही है।पुस्तकालय हमारे समाज और राष्ट्र का धरोहर है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने कहा था कि पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान का हृदय होता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि बिहार लाइब्रेरियन पात्रता परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा लाइब्रेरियन कोर्स करने वाले सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे,आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री, माननीय शिक्षा मंत्री से ये सवाल पूछना चाहता हूं कि
- 1. बिहार ट्रैंड लाइब्रेरियन (TGT LIBRARIAN) बहाली तथा बिहार लाइब्रेरियन पात्रता परीक्षा ( LET) का आयोजन कब होगी?
- 2. वर्ष 2008 के बाद 2024 तक में बिहार लाइब्रेरियन (TGT LIBRARIAN ) प्रतियोगिता आयोजित आखिर क्यों नहीं हुई?
- 3. लाखों छात्र-छात्राएं BLIS, MLIS, या अन्य डिप्लोमा कोर्स कर बिहार लाइब्रेरियन बहाली की आस में कब तक भटकते रहेंगे?
- 4. BPSC TRE 1.0, BPSC TRE 2.0 शिक्षक भर्ती में ट्रैंड लाइब्रेरियन कैंडीडेट को क्यों नहीं शामिल किया गया?
- 5. लाखों विद्यार्थी लाइब्रेरियन के विभिन्न कोर्स कर 16 वर्षो से बेरोजगार हैं, आखिर कौन जिम्मेवार हैं?
- 6. क्या BPSC TRE. 4.0 परीक्षा में बिहार लाइब्रेरियन को शामिल किया जाएगा?
- 7. मिडिल स्कूल, हाई स्कूल,10+2 विद्यालय, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, ग्रामीण पुस्कालय, पंचायत पुस्तकालय, प्रखंड पुस्तकालय और ज़िला पुस्तकालय में लाइब्रेरियन के हजारों पद खाली पड़े हैं, इसके कौन जिम्मेवार हैं?
- 8. विभिन्न पुस्तकालय में लाइब्रेरियन के बिना पुस्तक रख-रखाव के अभाव में पुस्तक को दीमक चाट रही है, आखिर कौन जिम्मेवार हैं?
- 9. पुस्तक समाज और राष्ट्र के धरोहर हैं, आखिर पुस्तकों की रक्षा तथा सुव्यस्थित कौन करेंगे?
- 10. क्या आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार ट्रैंड लाइब्रेरियन भर्ती प्रतियागिता हो पाएगी?
- 11. सरकार विधान सभा चुनाव 2020 में यह घोषणा की थी कि बिहार में दस लाख नौकरियां देने का,क्या यह चुनावी जुमलेबाजी थी?
- 13. एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात करती है और दूसरी ओर बिहार के लाइब्रेरी भवन की हालत जर-जर है, आखिर क्यों?