पूर्णिया/रुपौली : भारतीय जनता पार्टी के रुपौली मंडल के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार प्रांगण में केन्द्र प्रायोजित लाभार्थी योजनाओं को लेकर, मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की बैठक की अध्यक्षता रुपौली मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने किया, जबकि संचालन महामंत्री मनोज कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला सह-प्रभारी व पूर्णिया भाजपा जिला मंत्री मंटू दास मौजूद थे।
इस मौके पर जिला मंत्री मंटू दास के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित लाभार्थी योजनाओं की जानकारी डोर टू डोर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों को अपने-अपने बूथ व वार्ड स्तरों पर संपर्क कर जानकारी देकर जागरूक करें और सभी लोगों से 9638002024 पर मिस कॉल करना है।
साथ ही आपलोग लाभान्वित लोगों के अलावे बूथ पर के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ को लेकर पूरी तरह
मुस्तैद हो जाएं ।
लाभार्थी योजना जिसमें कि मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ को लेकर बूथ स्तरों के साथ वार्ड स्तरों पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा केंद्र के द्वारा अब तक पहुंचाई जा चुकी जनकल्याणकारी योजनाएं, जो कि समाज के सबसे निचले पायदान पर निवास कर रहे व्यक्तियों के बीच पहुंचाई जा चुकी है, यह जानकारी आपलोगों के द्वारा जन-जन पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं बूूथ महामंत्री उपस्थित थे।