पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : थाना चैक से महज दो सौ मीटर दूर मंगलवार को तब अमंगल हो गया, जब सुबह-सुबह मतेली गांव के एक युवक की मौत बस के ठोकर से हो गई है । युवक राजमिस्त्री का काम करने बगल गांव दरगाहा जा रहा था, तभी एक बस ने उसे साइकिल सहित कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
युवक की पहचान मतेली गांव के आशीष शर्मा पिता मनोज मिस्त्री उम्र 25 वर्श के रूप में हुई है । मौके से बस चालक बस लेकर फरार हो गया है । हादसे वाले स्थान पर स्वजन भी पहुंच गए हैं तथा चित्काकर कर रहे हैं । घटना की खबर पाकर एसआई अभिषेक कुमार सिंह सहित अनेक पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंचे तथा युवक को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
इधर पुलिस को सूचना मिली कि दरगाहा से आगे सुपौली माता मंदिर सड़क मार्ग पर नहर के पास, जो बस कौटल्या कंपनी की थी तथा जिसने दुर्घटना की थी, बस लगी हुई है । पुलिस ने उसे पकड कर जप्त कर लिया है, चालक मौके से फरार हो गया है ।
घटना के संबंध में मतेली खेमचंद के मुखिया कैलाश जायसवाल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को संतावना दे रहे हैं तथा उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि युवक आशीष कुमार शर्मा राजमिस्त्री का काम करता था, वह प्रतिदिन की तरह दरगाहा गांव काम करने साइकिल से जा रहा था, तभी तेल डिपो के पास पीछे से आ रही कौटल्या बस बीआर 11 पीए 3311 ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई । उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है ।
Tiny URL for this post: