पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा भाग 2 मे भाग लिया जो नगर निगम पूर्णिया और नगर पंचायत मीरगंज, भवानीपूर, रुपौली साथ ही अमौर के विभिन्न वार्ड मे 12 फरवरी को डालर हाउस चौक दुर्गा मंदिर पूर्णिया से कार्यक्रम शुरू होकर 25 फरवरी तक प्रत्येक दिन दो वार्ड मे कार्यक्रमों के माध्यम से महत्तवपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई, नगर पंचायत अमौर मे समापन हुआ. इस कार्यक्रम के माध्यम से साथ हजारों आम जनता को जोड़ा गया. कार्यक्रम मे मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार आम जनता को जागरूक किया |
भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण पर जानकारी दिया | प्रधान मंत्री जन-धन खाता, जन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया| हरेक लेनदेन YONO या यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस UPI के माध्यम से सुनिश्चित करने का आग्रह किया जिससे कि देश डिजिटल के लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे| किसी प्रकार के लोभ या भय मे ना परे| अपना गोपनीय जानकारी OTP, PIN CVV अन्य किसी से शेयर ना करने का सुझाव दिया|
वित्तीय सह डिजिटल पर भी चर्चा नगर पंचायत परिसर अमौर, पूर्णिया मे किया गया| भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विकास कुमार, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, पूर्णिया और नोडल अधिकारी डाक्टर शिप्रा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के कुशल नेतृत्व मे विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम और नगर पंचायतों मे सभी बैंकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण योजनाओं के बारे मे बिस्तार पूर्वक भारत सरकार की महत्तवपूर्ण महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारियां काउन्टर लगाकर दिया गया|
जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा किया गया और handbills का विवरण किया गया| श्री मिथिलेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, पूर्णिया भी सक्रिय भूमिका मे रहे. ग्राहक सेवा केंद्र से नमिता जी का योगदान सराहनीय और प्रशंसात्मक रहा|
Tiny URL for this post: