पूर्णिया : बीते रात पूर्णिया पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दिनांक 5 मार्च 2024 को रात में 12:45 पर गुप्त सूचना मिली कि सपनी चौक पर अभय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह, पिता कृपाल सिंह, गांव सपनी, थाना हसनगंज जिला कटिहार के द्वारा त्रिवेणी सिंह, गांव अंदेली, थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया को अवैध हथियार से सीने में गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पूरी टीम तकनीकी सहायता एवं सशस्त्र बल की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए बभनी पोखर पूर्णिया के समीप घेराबंदी कर अभय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह को एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस जो कि लोडेड था के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किए गए हैं.
इस कांड में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है तथा अभय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया है, उनके कुछ पिछले आपराधिक रिकार्ड भी है इनके पास से एक पिस्तौल एक मैगजीन गोली KF7.65 दो पीस और खोखा KF7.65 तीन पीस बरामद हुई है.
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजना गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मणिलाल बैठा, सिपाही मनीष कुमार, सिपाही राजा कुमार शामिल थे
Tiny URL for this post: