पूर्णिया: प्रखंड के बिरौली बाजार स्थित मंगल चौक पर स्थानीय चिकित्सक ने एक दिवसीय निःषुल्क षिविर का आयोजन किया । इस षिविर में दर्जनों विभिन्न प्रकार के रोगियों का इलाज किया गया तथा उन्हें मुफत में दवाईयां भी दी गईं । मौके पर चिकित्सक डॉ कमल कुमार कौषल ने बताया कि इस तरह के आयोजन हमेषा उनके द्वारा किये जाते रहे हैं । इस क्षेत्र में गरीब लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा का अभाव है, जिससे लोगों को पूर्णिया जैसे दूर-दराज जगहों पर बेहतर इलाज के लिए जाने को मजबूर होना पडता है ।
इसके लिए वे इन गरीबों को बेहतर इलाज के लिए षिविर का आयोजन कर उन्हें चिकित्सीय सलाह के साथ-साथ इलाज, मुफत दवा आदि उपलब्ध कराते हैं । इस षिविर में विभिन्न प्रकारके रोगियों यथा मधुमेह, थाइराइड, बीपी, छाती से संबंधित, पेट आदि से संबंधित की जांच की गई तथा उन्हें मुफत सलाह के साथ-साथ दवाईयां दी गईं । साथही वे किस तरह के खान-पान करें, वह भी सलाह दिये गए ।
Tiny URL for this post: