पूर्णिया: जदयू पूर्णिया के छात्र प्रतिनिधि अंकित झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बीते कल डॉ. देव नारायण यादव सर के विदाई समारोह का आयोजन पूर्णिया कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया था। इस समारोह में स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने सर के सम्मान में इस समारोह को आयोजित किया था। मुझे इस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला, जो मेरे लिए गौरव का क्षण था।
उन्होंने कहा इस विदाई समारोह में सर को पवित्र ग्रंथ गीता पुस्तक व शॉल एवं अपने सभी साथी के द्वारा ली गई समूह तस्वीर को फ्रेम करवा कर सर को भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही सर के हाथों से वृक्षारोपण भी किया गया। समारोह में हम सभी छात्र-छात्राएं उनके सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर भावुक और आभासी भावनाओं में थे।
डॉ. देव नारायण सर हमेशा कॉलेज और छात्रों के प्रति समर्पित रहे हैं, और उनकी विदाई का पल सभी के लिए बेहद खास था। हम सभी छात्रों ने उनकी सेवाओं के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया और उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी।डॉ. देव नारायण सर का समर्पण और उनकी प्रेरणा हमेशा हमें एक आदर्श शिक्षक के रूप में याद रहेगा। उनकी शिक्षा के अनुसार और उनके मार्गदर्शन में हम सभी छात्रों ने अपने जीवन में सफलता की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प किया।
Tiny URL for this post: