पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 की शुरुआत 26 फरवरी से हो चुका है जो 01 मार्च 2024 तक चलेगा जिसका थीम है “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट”. बच्चों को बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही बचत के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. बच्चे अगर बचपन से बचत की आदत बना लेते है तो जीवन मे आर्थिक रूप से मजबूत बने रहेंगे.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवानीपूर और जीविका दीदी के साथ भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 का संदेश दिया गया और इसके मूल मंत्र को बताया गया. “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान भी कार्यक्रम का हिस्सा है. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पूर्णिया ने किया. श्री अजय कांत झा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक अभियान जिसे हम सभी को मिल कर साकार करना है. कार्यक्रम मे जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार ने भी सम्बोधित किया. इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओं और महिलाओं ने काफी उत्साहपूर्ण भाग लिया.
Tiny URL for this post: