पूर्णिया : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बहुती आनंदपुर गांव में बीती रात आग लग जाने से पांच परिवारों के लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई है । आग की सूचना पर दमकल एवं स्थानीय लोागें ने मिलकर काबू पाया, परंतु तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गई । आग के लगने का कारण पता नहीं चल पाया है ।
इधर सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि जांच कर सभी पीडित परिवारों को नियमानुसार 13-13 हजार रूपये दिये जाएंगे । इधर ग्रामीणों एवं पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी ने बताया कि अचानक उनके पंचायत क्षेत्र के आनंदपुर गांव में पवन सिंह, घोल्टु सिंह, शालो सिंह, मंटू सिंह एवं कुंदन कुमार सिंह के घरों में आग लग गई तथा धू-धूकर जलने लगा ।
उनके द्वारा तुरत दमकल की टीमों को खबर किया गया, देर रात होने के कारण जबतक कोई समझता तथा दमकल एवं ग्रामीण आग पर काबू पाते, तबतक दोनों परिवारो का घर जलकर खाक हो गये ।
दोनों परिवारों के घर में रखे सभी सामान बर्तन, कपडे, अनाज सहित सबकुछ जलकर खाक हो गए हैं । उन्होंने सरकार से पीडित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ देने की मांग की है ।
Tiny URL for this post: