पूर्णिया शम्भू कुमार रॉय : अमौर अमौर प्रखंड के कई पंचायतों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आज विशाल धरना प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए झौवारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि साकिर आलम ने बताया कि विगत कई सालों से रहरिया मोड़ से केमा तक की जर्जर सड़क निर्माण पीपरा टोला खुनखूनी धार में पुल निर्माण, रहुआ धार में पुल निर्माण जैसे कई कार्य है जो लंबे समय से मांग की जा रही है।
लगातार ग्रामीणो द्वारा मांग किए जाने के बाबजूद झौवारी, अधांग, तियरपारा, पोठिया गंगेली आदि पंचायतों के लोग निराश व हताश हो गए है और सभी ने सामूहिक रूप से सरकार और उच्च सदन के प्रतिनिधियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए आक्रोश प्रकट किया ।
उन्होंने बताया कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कार्य शुरू नही होता है तो सभी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।धरना प्रदर्शन को लेकर अधांग, झौवारी, तियरपारा, पोठिया गंगेली पंचायतों के ग्रामीणो पूर्व मुखिया रहबर आलम सरवर आलम मुजफ्फर आलम साकिर हुसैन सभी ग्रामीण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: