पूर्णिया : इंडियन ऑयल द्वारा पाइपलाइन नेचुरल गैस आपूर्ति परियोजना की शुरुआत सुखद है।यह बताता है कि देश के साथ पूर्णिया न केवल बदल रहा है बल्कि उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।।यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।पहले कांग्रेस राज में गैस सिलिंडर का कनेक्शन मिलना आसान नही होता था।इसके लिए सांसदों के दरवाजे पर लंबी कतार लगी रहती थी।लेकिन एनडीए सरकार में घरों तक पाइप से अब गैस पहुंच रही ।उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही है।पटना के बाद पूर्णिया में ही यह सुविधा मिल रही है।
इस तरह पूर्णिया लगातार बदल रहा है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत 100वा लाइव कनेक्शन का उद्घाटन करते हुए कही।उन्होंने इंडियन ऑयल के अधिकारियों की उपस्थिति में गैस चूल्हा जलाकर इस योजना का उद्घाटन किया।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि यह योजना जल्द से पूरी होनी चाहिए।लोगों को सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी जानी चाहिए ।लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके ।श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है।
विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, वार्ड पार्षदप्रतिनिधि उपेंद्र सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा,वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल मिश्र उर्फ बंटी जी,भाजपा नेता विनोद यादव,महेश्वरी मेहता,संजय राय, राजेश राय,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा,लड्डू मेहता ,चंदनमजूमदार,दुर्गानंद विश्वास ,इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।