प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत के महवाला गांव में षुक्रवार को वासीगत पर्चाधारी एक महादलित परिवार को प्रशासन ने दखल-कब्जा दिलाया । इसके लिए बडी संख्या में पुलिसबल तैनात थे । दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी सुरभि सौरभ के साथ-साथ अनेक प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे । इस संबंध में बताया गया कि महवाला मौजा के महवाला गांव में खाता 325, खेसरा 1169 एवं रकवा 3 डिसमिल जमीन गुलो देवी पति राजेंद्र राम को वंदोवस्ती के तहत वासीगत पर्चा मिला था, जिसपर कब्जा नहीं मिल रहा था ।
इसको लेकर उसने अनुमंडल कार्यालय में गुहार लगाई थी । गुहार के बाद अनमंडलाधिकारी राजीव कुमार ने जमीन पर दखल -कब्जा के लिए आदेष पारित किया तथा दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी को नियुक्त किया गया । अंचलाधिकारी सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिसबल के साथ नियत समय पर महवाला गांव पहूंची तथा जमीन पर वासीगत पर्चा पर कब्जा दिलाया ।
इसबीच स्थानी लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा इस खाता खेसरा की जमीन पर पूर्व में वर्तमान कब्जाधारी गुलो देवी की तीन पुत्रवधुओं को पर्चा बना हुआ है तथा कब्जा है । अब इस जमीन के कब्जा हो जाने से इस जमीन के पीछे पडनेवाले लोगों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है । यह एक बडी समस्या लोगों के सामने खडी हो गई । इसको लेकर अंचलाधिकारी सुरभि सौरभ ने सभी लोगों को आष्वासन दिलाया कि वेलोग एक आवेदन दें, इसके समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे ।
Tiny URL for this post: