पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को अररिया सदर थाना क्षेत्र के मजगामा पहुंचे जहां 15 फरवरी को सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए।इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 06 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं और सिल्लीगुड़ी और पूर्णिया के निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं।सांसद सभी पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी लिया और सान्त्वना देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि इस घटना में दियारी वार्ड नं 03 निवासी पूर्व मुखिया अमित मण्डल,मनेश कुमार,मुन्ना मण्डल और सदानंद मण्डल की मौत हो गई थी। सांसद श्री कुशवाहा ने घटनास्थल पर मौजूद अंचलाधिकारी को सभी पीड़ित परिवारों को आपदा नियमों के तहत आर्थिक सहायता अबिलम्ब उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने इस बाबत वरीय अधिकारियों से भी दूरभाष पर बातचीत किया।सांसद श्री कुशवाहा ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पीड़ित परिवारों को जो दर्द मिला है उसकी टीस दशकों तक महसूस होती रहेगी।
दरअसल सभी मृतक अपने परिवार के आर्थिक सम्बल थे और उनके नही रहने से इन परिवारों पर दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ेगा।इस मौके पर राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष,संजय राय,रितेश आनंद मुखिया,नवल राय,राकेश कुमार,राजीव कुमार उर्फ बौवा मुखिया, राजेश गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह मुखिया,विनोद विश्वास,सुनील मेहता,दिलीप शर्मा, उपवन दुबे,विजय मंडल,रंजीत जयसवाल, कन्हैया प्रसाद,संजीव यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: