पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मिड डे मील अंतर्गत छात्र छात्राओं को खाना खिलाने वाली रसोइया दीदीयों को मानदेय के रूप में 10 हजार रुपया प्रतिमाह देने की मांग की साथ ही विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया जिला के 2023 में कृषि पटवन हेतु आवेदन किये हुए लगभग 10 हजार किसानों को बिजली कनेक्शन देने की मांग भी की |
उन्होंने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से माननीय मंत्री आपदा विभाग से कहा कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा निवासी श्री राजकुमार मेहता की धर्म पत्नी गीता देवी की तेज आंधी तूफ़ान से दिवार गिरने मृत्यु हो गयी थी तथा विधायक ने उक्त मृतक के उतराधिकारी सहित पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत लंबित आपदा अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान कराने तथा पूर्णिया जिला में एम्स की शाखा खोलने हेतु राज्य सरकार से केंद्र सरकार को अनुशंसा करने की मांग की है |
उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से कहा कि पूर्णिया जिला में 6.79 करोड़ रूपये की लागत से फ्री फैब फिल्ड अस्पताल का निर्माण होना है , जिसका एक वर्ष पूर्व एकरारनामा होने एवं फंड उपलब्ध रहने के वावजूद अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित नहीं की गयी है, जबकि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भूमि पर्याप्त है |
विधायक ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में फ्री फैब फिल्ड अस्पताल निर्माण कराने का आग्रह किया तथा डीएसए ग्राउंड स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को पत्र लिखा | विधायक ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत आँगनबाड़ी केंद्र से किसान टोला तक कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग की तथा बिक्रमपुर पंचायत के महेंद्रपुर कामत से मुस्लिम टोला तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने का निवेदन दिया |
विधायक ने बरबन्ना बिषहरी स्थान होते हुए श्रवण चौहान कौशल्या घाट शोभागंज महादलित टोला हरदा कोलासी पथ तथा रजीगंज पंचायत में काली मंदिर चौक महादलित टोला होते हुए मारा धार टोला मुशहरी कमला धार बिक्रमपट्टी तक का पथ NDB/NABARD द्वारा निर्माण कराने हेतु सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखा |