थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बुधवार की रात मिलन स्टोर किराना दुकान में हुई लूटपाट की घटना का उदभेदन पुलिस महज 48 घंटों में कर ली है तथा एक कुख्यात पेशेवर अपराधी को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । कुख्यात के पास से लूटी गई राशि सहित लूटे गए अनेक कागजात एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है । बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ संदीप गोल्डी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को घटना के उजागर को लेकर गठित किया था ।
तकनीकि एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सफलता पाई है । इस घटना को लेकर पीडित ने कांड संख्या 41/2024 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार एसडीपीओ संदीप गोल्डी के नेतृत्व में पुलिस ने तकनिकी मदद एवं मिलन स्टोर में मिले सीसीटीवी के आधार पर, थाना क्षेत्र के ग्वालपाडा गांव के सधुआटोला में कुख्यात एवं पेशेवर अपराधी अजय कुमार, पिता ज्योतिष मंडल के यहां छापामारी की तथा उसे गिरफतार कर लिया ।
घर की तलाशी लेने के दौरान मिलन स्टोर से लूटी गई 15000 नगदी, एक मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट का पल्सर बाइक एवं मिलन स्टोर से लूटे गए अन्य कागजात बरामद हुए । अपराधी कुख्यात एवं पेशेवर अपराधी है, इसपर यहां के अतिरिक्त कटिहार जिले के कुरसेला थाना में कांड संख्या 34/2023, 395/412, सहित अन्य धाराओं के बीच आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है । कुख्यात ने लूट की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य साथियों का भी सुराग पुलिस को दी है ।
पुलिस अन्य अपराधियों को पकडने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । इस घटना के उदभेदन पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है । इस घटना को उजागर करने में एसडीपीओ संदीप गोल्डी, एसएचओ रूपौली मो अमजद अली, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई सुश्मिता कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, एसआई उज्ज्वल कुमार, आरक्षी गौरव कुमार, अंकित कुमार, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद कुमार झा, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, कांति कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, सरस्वती कुमारी, रतन कुमार रत्न, घनश्याम कुमार, दिनेश मंडल, रामस्वरूप मंडल एवं जवाहर मंडल शामिल थे ।
Tiny URL for this post: