पूर्णिया : पूर्णिया नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष श्री शंकर कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा है कि महान आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु जी का 104 वां जयंती समारोह एवं पुस्तक (शब्दशिल्पी रेणु) का लोकार्पण। दिनांक-04/03/2024(सोमवार) को टाउन हॉल पूर्णिया में समय – 10:30 बजे पूर्वाह्न से निर्धारित किया गया है |
उन्होंने शहर के समस्त समाजसेवी, साहित्यसेवी, पत्रकार बंधू, एवं रेणु के साहित्य तथा उनके व्यक्तित्व में रूचि रखने वालों से अनुरोध किया है कि इस साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर रेणु के विचार को जन-जन तक पहुंचने में सहभागी बने।