पूर्णिया: आज विकसित बिहार के लिए जिस कारवां को माननीय प्रधानमंत्री और नीतीश जी ने रवाना किया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। हाल के दिनों में पूर्णियावासियों को कई रेल सुविधाएं प्राप्त हुई है और जल्द ही कई सुविधाएं हासिल होने वाली है।इस प्रकार कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए हैं।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को 05723 जोगबनी-सिल्लीगुड़ी ट्रेन के आरंभ होने के अवसर पर पूर्णिया जंक्शन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।गौरतलब है कि इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वर्चुअली उद्घाटन किया ।
श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी है।उम्मीद है कि जब मई में देश मे एनडीए की सरकार बनेगी तो पूर्णियावासियों की रेल से जुड़ी सारी मांगे पूरी होगी।
हमे आशा है कि आने वाले दिनों में जलालगढ़-किशनगंज और बिहारीगंज-कुरसेला परियोजना पूरी होगी और पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट का निर्माण भी होगा ताकि पूर्णिया कोर्ट से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो सके।हमारा सपना है कि पूर्णिया देश के रेल मानचित्र पर अपना स्थान बना सके। श्री कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार में सूबे का रेल क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है और 27 हजार करोड़ की रेल से परियोजना विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने इन सुबिधाओं के लिए पीएम और रेल मंत्री के प्रति आभार जताया।इस मौके पर नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय, अविनाश कुशवाहा,तलहा सलीम, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, भोला कुशवाहा,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल,राजेश राय,लड्डू मेहता,मुखिया कुंदन यादव,विनोद मेहता,चंदन पासवान, मो आजाद,विजय राय,अंगद मंडल,दुर्गानंद विश्वास,अमित कुमार ,सुनील मेहता,आलोक ठाकुर, कमाल अख्तर,आकाश शर्मा ,प्रकाश मेहता सहित अनेक एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: