पूर्णिया : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बिहार के पूर्णिया जिले में एक शहरी सभा का आयोजन किया, जिसमें करीब 150 स्थानीय उद्यमियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने किया।
इस बैठक में पूर्णिया जिले के विभिन्न स्टार्टअप्स के उद्यमी भी शामिल थे। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, पूर्णिया जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक एवं अन्य बैंकों व संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पटना के क्षेत्रीय निदेशक ने ने MSME क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई की योजनाओं एवं पहलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बैंक कर्मचारियों और उद्यमियों से सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आपसी सहयोग करने और चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान खोजने को कहा।
अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी देश के विकास में MSME क्षेत्र के अहम योगदान की चर्चा की और उद्यमियों को अपने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान, बैंकों के सहयोग से इच्छुक अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों को उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कराया गया। उपस्थित प्रतिभागियों ने बैंकों से जुड़ी अपनी शिकायतें भी रखीं, जिनके उचित जवाब दिए गए।
Tiny URL for this post: