पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने नगर निगम के वार्ड संख्या 13 एवं 14 में दो स्थानों पर विधायक निधि से निर्मित कार्य का शिलान्यास किया | बस स्टैंड स्थित भोला सिंह के घर से दीपक कुमार अधिवक्ता के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य तथा गिरजा मोड़ स्थित श्री कृष्णा सिंह सेवा सदन के दुसरे तल पर भवन के सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया अजित सिन्हा तथा वार्ड पार्षद श्रीमति आशा महतो एवं वार्ड पार्षद सुरेश सिंह, नवल चौधरी ने श्रीफल तोड़कर किया |
इस अवसर पर सेवा सदन समिति ने विधायक को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया | विधायक ने कहा पूर्णिया का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है | शहर सुन्दर और स्वस्छ रहे इस दिशा में काफी काम करने की जरुरत है | अविकसित वार्डों को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है | विधायक ने कहा बस स्टैंड का शीघ्र आधुनिकीकरण होगा तथा यात्री सुविधा से लैस होगा |
विकास बाजार का जीर्णोद्धार विभागीय प्रक्रिया में है | विधायक ने कहा एनडीए की डबल ईंजन सरकार में अब पूर्णिया का विकास तेज गति से होगा | सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास मोदी मंत्र के साथ हम सबों को मिलकर विकसित भारत विकसित बिहार बनाना है | प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सुशासन पर पूर्णिया सहित बिहार की जनता का विश्वास है |
श्री खेमका ने कहा बिहार सहित देश की जनता के आशिर्वाद से चार सौ के पार एनडीए की सरकार के पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनना तय है | कार्यक्रम में श्री कृष्णा सिंह सेवा सदन के अधिकारी एवं संस्थापक के साथ भाजपा नेता सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे |
Tiny URL for this post: